CURRENT HOT OPENINGS

Jobs from Indeed

जियोनी का नया स्मार्ट फोन ईलाइफ ई7, कीमत 18,999 रुपए


नई दिल्लीः मोबाइल बनाने वाली कंपनी जियोनी अपने नए मोबाइल ईलाइफ ई7 के मिनी वर्जन के साथ मार्केट में छाने को तैयार है. पिछले साल दिसंबर में जियोनी ने ईलाइफ ई7 पेश किया था और यह फोन इससे पहले भी मोबाइल ऑन लाइन स्टोर पर उपलब्ध था. ई7 मिनी की कीमत 18,999 रुपए है.

ईलाइफ ई7 मिनी में 4.2 जेली बीन ऐंड्रॉयड है. देखने में यह स्मार्टफोन ईलाइफ ई7 जैसा ही लगता है.

इस मिनी ई7 में आपको दो सिम (जीएसएम+जीएसएम) इस्तेमाल करने का फायदा मिलेगा. भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन पिंक और वाइट कलर में उपलब्ध है.

इस स्मार्ट फोन की सबसे बड़ी खूबी इसका कैमरा है. इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और यह 360 डिग्री रोटेशन के साथ है. यानी इससे आपको सेल्फी खींचने के लिए फ्रंट कैमरा भी उतना ही पावरफुल मिलता है जितना कि रियर कैमरा.

फीचर्स
4.7 इंच की एचडी स्क्रीन
यूनीबॉडी डिजाइन
1.7 गीगा हर्त्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर
16 जीबी मेमरी 




No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Register With US

Name

Email *

Message *

otherLinks

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...