![]() |
ईलाइफ ई7 मिनी में 4.2 जेली बीन ऐंड्रॉयड है. देखने में यह स्मार्टफोन ईलाइफ ई7 जैसा ही लगता है.
इस
मिनी ई7 में आपको दो सिम (जीएसएम+जीएसएम) इस्तेमाल करने का फायदा मिलेगा.
भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन पिंक और वाइट कलर में उपलब्ध है.
इस
स्मार्ट फोन की सबसे बड़ी खूबी इसका कैमरा है. इस स्मार्टफोन में 13
मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और यह 360 डिग्री रोटेशन के साथ है. यानी
इससे आपको सेल्फी खींचने के लिए फ्रंट कैमरा भी उतना ही पावरफुल मिलता है
जितना कि रियर कैमरा.
फीचर्स
4.7 इंच की एचडी स्क्रीन
यूनीबॉडी डिजाइन
1.7 गीगा हर्त्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर
16 जीबी मेमरी
By
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
बुधवार, १६ अप्रैल २०१४ ०३:१३ अपराह्न
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.